2 passenger , male aged 46 and 66 years, are tested positive in Bengaluru, India and have been found suffering with Omciron variant.
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने भारत में दस्तक दे दी है। आशंका जताई जा रही है कि ये वैरिएंट डेल्टा से भी खतरनाक है और कोरोना वैक्सीन को भी बेअसर कर सकता है। डेल्टा वैरिएंट की वजह से ही भारत में भयावह दूसरी लहर आई थी। अब तक ओमिक्रॉन 29 देशों में फैल चुका है। इस वैरिएंट के भारत में फैलने पर नतीजे खतरनाक हो सकते हैं।
दूसरी लहर के दौरान देश को हॉस्पिटल बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन से लेकर दवाओं की कमी से भी जूझना पड़ा था। अब जब कोरोना का नया वैरिएंट दुनियाभर में फैल रहा है तो भारत में भी तीसरी लहर का खतरा मंडराने लगा है।
Source - Danik Bhaskar